1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी को अब एक और बड़ा झटका, सरकारी आवास खाली करने का मिला नोटिस

राहुल गांधी को अब एक और बड़ा झटका, सरकारी आवास खाली करने का मिला नोटिस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें एक महीने के अंदर सरकार की ओर से आवंटित बंगला भी खाली करना होगा। इस संबंध में उन्हें अब लोकसभा आवास समिति ने नोटिस दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रह रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें एक महीने के अंदर सरकार की ओर से आवंटित बंगला भी खाली करना होगा। इस संबंध में उन्हें अब लोकसभा आवास समिति ने नोटिस दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  12 तुगलक लेन (12 Tughlaq Lane) वाले सरकारी बंगले में रह रहे हैं।

पढ़ें :- राहुल गांंधी का PM मोदी पर निशाना, कहा-जो पैसा ‘हिंदुस्तानियों’ के दर्द की दवा बन सकता था उसे...

नोटिस के बाद उन्हें इस बंगले को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा। दरअसल, सूरत की एक अदालत ने गुरुवार को ‘मोदी सरनेम‘ से संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी
बता दें कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस की तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार पर वो लगातार हमलावर हैं। इसको लेकर देशभर में कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...