HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब तो अखबार और टीवी वाले भी विपक्ष से हिसाब-किताब करते हैं, जैसा बीजेपी का बजट वैसी उनकी भाषा : अखिलेश यादव

अब तो अखबार और टीवी वाले भी विपक्ष से हिसाब-किताब करते हैं, जैसा बीजेपी का बजट वैसी उनकी भाषा : अखिलेश यादव

यूपी (UP) के बांदा जिले (Banda District) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP)पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस दल से हमारा आपका मुकाबला है, वो भगवान की कसम खाकर भी झूठ बोलते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बांदा। यूपी (UP) के बांदा जिले (Banda District) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP)पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस दल से हमारा आपका मुकाबला है, वो भगवान की कसम खाकर भी झूठ बोलते हैं।

पढ़ें :- Milkipur by-election: क्या मिल्कीपुर उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस, अजय राय ने किया बड़ा दावा

पढ़ें :- UP में 6 महीने तक कर्मचारी नहीं कर सकेंगे हड़ताल: अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा-भाजपा डरी हुई सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में मिसाइल बना रहे हैं, बीजेपी के लोगों से पूछिए मिसाइल कहां है?

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि याद कीजिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि बुंदेलखंड में मिसाइल बना रहे हैं, बीजेपी के लोगों से पूछिए मिसाइल कहां है? कहा कि डिफेंस कॉरिडोर बनेगा, बताओं कहीं बन गया हो? अखिलेश ने आगे कहा कि अब तो अखबार और टीवी वाले भी विपक्ष से हिसाब-किताब करते हैं, जैसा उनका (BJP) बजट वैसी उनकी भाषा। सोचिए हमारे और आपके सामने कितनी चुनौतियां हैं।

बताओ किसान भाईयों टमाटर महंगा बिक रहा है, इससे क्या हमारे किसानों को लाभ हो रहा है?

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अभी सदन में वे (BJP) कह रहे थे कि ये जो टमाटर महंगा बिक रहा है। इससे हमारे किसानों को लाभ हो रहा है। बताओ किसान भाईयों यहां पर किसी ने टमाटर पैदा किया हो तो। हमें तो लगता है, इन्होंने छिपाकर कहीं टमाटर के पौधे लगा दिए हैं। जो रास्ता डॉ. लोहिया जी ने दिखाया, जिस रास्ते पर नेताजी चले, जो सपना कभी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिखाया था कि देश में समानता हो, गैर बराबरी खत्म हो, समता मूलक समाज हो, उसी रास्ते पर हम लोगों को चलना है।

‘INDIA-PDA मिलकर 80 की 80 सीटें जीतने जा रहा है’

पढ़ें :- भारतीय पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकाड रोमन कैथोलिक चर्च के कार्डिनल बने ,पीएम मोदी बोले- भारत के लिए खुशी और गर्व की बात

सपा प्रमुख ने दावा किया कि INDIA और PDA मिलकर 80 की 80 सीटें जीतने जा रहा है। और इसलिए जीतने जा रहे हैं, क्योंकि मिसाइल बनी नहीं, टैंक बने नहीं, पानी आया नहीं, अन्ना जानवर गए नहीं, पलायन रुका नहीं, बड़े पैमाने पर बेरोजगार, सूखे में राहत नहीं, बाढ़ में मदद नहीं, कोई काम पूरा नहीं किया। कोई घर परिवार ऐसा नहीं है, जिसने महाभारत ना पढ़ा हो या रामायण के बारे में ना जानता हो। मणिपुर में 2 तस्वीरें आई, कारगिल का युद्ध करने वाले जवान के परिवार की महिला के साथ जो घटना हुई हमारी संस्कृति कभी इन चीजों को स्वीकार नहीं कर सकती है। इसका दोषी अगर कोई है तो भाजपा की विभाजनकारी राजनीति।

मेडिकल कॉलेज को हम लोगों ने शुरू किया

सपा मुखिया ने कहा कि मुझे बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में इन चीजों की जरूरत है, जो-जो चीजें बताई गईं, उन सब चीजों का इंतजाम करके दे दिया। उसका परिणाम ये हुआ कि बांदा में मेडिकल कॉलेज पूरी तरीके से तैयार हो गया और उसको हम लोगों ने शुरू किया है।

‘बुंदेलखंड में छूटे कामों को पूरा करेगी सपा ‘

सपा मुखिया ने कहा कि “बुंदेलखंड में सब कुछ है और सब कुछ किया जा सकता है। जो छूट गई चीजें, उसको हम समाजवादी लोग करने का काम करेंगे। ध्यानचंद जी के नाम पर झांसी में समाजवादियों ने स्टेडियम बनाया, वहीं राजकीय 500 बेड का अस्पताल भी बनाया। अगर हम लोगों ने लोगों को जगाया नहीं तो ये भारतीय जनता पार्टी के लोग न जाने किस अंधकार की ओर हम लोगों को ले जाएंगे।

बुंदेलखंड को केंद्रित कर रही सपा

पढ़ें :- योगी सरकार ने अगले छह माह तक यूपी में अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 के तहत हड़ताल पर लगाई रोक

बांदा में सपा प्रशिक्षण शिविर आयोजन कर यहां से बुंदेलखंड को केंद्रित करेंगी। इसके बाद दूसरा प्रशिक्षण शिविर फतेहपुर में लगाया जाएगा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम इसी जिले से आते हैं। यहां का प्रशिक्षण शिविर इन्हीं की देखरेख में संचालित होगा। इसके बाद तीसरा शिविर फिरोजाबाद में लगाया जाएगा। यहां के लिए भी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...