1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब अप्रैल से महंगा हो सकता है लखनऊ से फ्लाइट का सफर! अडानी ग्रुप ने रखा ये प्रस्ताव

अब अप्रैल से महंगा हो सकता है लखनऊ से फ्लाइट का सफर! अडानी ग्रुप ने रखा ये प्रस्ताव

लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना अब और ज्यादा महंगा होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट ने यूजर्स डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में अब यहां से फ्लाइट पकड़ना महंगा होने जा रहा है। प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद ये चार्जेज 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जाएंगे और ये एक अप्रैल 2025 तक लागू रहेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Adani Group Owned Airport: लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना अब और ज्यादा महंगा होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अडानी ग्रुप के एयरपोर्ट ने यूजर्स डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में अब यहां से फ्लाइट पकड़ना महंगा होने जा रहा है। प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद ये चार्जेज 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जाएंगे और ये एक अप्रैल 2025 तक लागू रहेंगे।

पढ़ें :- Chaudhary Charan Singh Airport : लखनऊ हवाईअड्डे पर 4 महीने तक बंद रहेंगी night flights , जाने कारण

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अडानी ग्रुप इन चार्जेज को बढ़ाकर एयरपोर्ट को डेवलप करने के लिए फंड जुटाएगा। ये बढ़ोतरी वैमानिक चार्जेज जैसे पार्किंग, लैंडिंग फीस और अन्य तरह के चार्ज एक अप्रैल से लागू हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो प्रस्ताव में अडानी ग्रुप ने हर घरेलू उड़ान UDF को 192 रुपये से बढ़ाकर 1025 रुपये टैक्स को छोड़कर करने का प्रस्ताव दिया है।

इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए हवाईअड्डा संचालक ने 1 अप्रैल, 2025 तक शुल्क को 561 रुपये से बढ़ाकर 2,756 रुपये टैक्स को छोड़कर करने की योजना बनाई है। वहीं लखनऊ हवाई अड्डे ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कार्गो हैंडलिंग सेवाओं के लिए टैरिफ बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव दिया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...