1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. अब दिल्ली के विधायकों को वेतन और भत्तों को मिलाकर मिलेंगे 90 हजार, जानिए अन्य राज्यों में कितना मिलता है रुपया

अब दिल्ली के विधायकों को वेतन और भत्तों को मिलाकर मिलेंगे 90 हजार, जानिए अन्य राज्यों में कितना मिलता है रुपया

दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal government) ने मंगलवार को कैबिनेट में बड़ा निर्णय लिया। केंद्र सरकार (central government) के प्रस्ताव के अनुसार विधायकों की वेतन वृद्धि को मंजूरी दी। वहीं, अब दिल्ली के विधायकों (Delhi MLAs) को 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। delhi mla salary दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal government) ने मंगलवार को कैबिनेट में बड़ा निर्णय लिया। केंद्र सरकार (central government) के प्रस्ताव के अनुसार विधायकों की वेतन वृद्धि को मंजूरी दी। वहीं, अब दिल्ली के विधायकों (Delhi MLAs) को 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन (salary of delhi mla after hike) मिलेगा।

पढ़ें :- बीजेपी में जाते ही बेदाग हो गए ये भ्रष्टाचारी, अब तक शामिल 25 विपक्षी नेताओं में से 23 को मिली राहत!

बता दें कि, दिल्ली के विधायकों (Delhi MLAs) को पहले 54 हजार रुपये मिलते थे इसमें वेतन के रूप में उन्हें सिर्फ 12 हजार रुपये मिलते थे और बाकी के भत्ते दिए जाते थे। इसके अलावा उन्हें दो स्टाफ सदस्यों को भुगतान करने के लिए 30 हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं।

वहीं, कैबिनेट (Cabinet) के इस निर्णय के बाद दिल्ली के विधायकों को 90 हजार रुपये (salary of delhi mla) प्रति महीने दिया जायेगा। इसमें 30 हजार रुपये वेतन के रूप में शामिल होगा। वहीं, 60 हजार रुपये भत्ते के रूप में शामिल होगा। बता दें कि, केंद्र ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि अन्य राज्यों के बराबर विधायकों को वेतन दिया जाए।

इन राज्यों में विधायकों को मिलता है इतना वेतन
तेलंगाना – 250000
उत्तराखंड  -198000
हिमाचल प्रदेश -190000
हरियाणा -155000
राजस्थान -142500
बिहार -130000
आंध्रप्रदेश -125000
गुजरात -105000
उत्तर प्रदेश -95000
दिल्ली -90000

पढ़ें :- के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई गई, बोलीं- यह सीबीआई की नहीं बीजेपी की हिरासत है
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...