Twitter अपने यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए एक नए फीचर लाने की तैयारी कर रही है। यूजर्स को ट्वीट्स पर जल्द ही Emoji Reactions का फीचर मिल सकता है। इस पर काम चल रहा है। इसकी जानकारी Reverse Engineering Expert Jane Manchun Wong ने दी है। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके अनुसार ट्विटर पर भी फेसबुक की तरह इमोजी रिएक्शन मिलेंगे।
पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?
Twitter में मिलेंगी ये इमोजी
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में Likes, Cheer, Hmm, Sad और Haha जैसी Emoji Reactions शामिल हो सकती हैं। इमोजी प्रतिक्रियाएं वर्तमान में डेवलपमेंट फेस में है। स्क्रीनशॉट में कुछ रिएक्शनंस विशेष रूप से चीयर और सैड को प्लेसहोल्डर हार्ट इमोजी का उपयोग करते हुए दिखाया गया है। पोस्ट पर रिएक्शन देने की सुविधा फेसबुक के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे LinkedIn पर भी उपलब्ध हैं। Also Read – Twitter ने वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट लेना किया बंद, Blue Tick के लिए करना पड़ेगा इंतजार
Jane Manchun Wong द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट में दिखाई दी इमोजी Facebook पर उपलब्ध इमोजी के समान हैं। हाहा और सैड इमोजी फेसबुक के समान ही हैं। ट्विटर में हम्म और चीयर इमोजी भी शामिल हो सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ट्विटर पर कोई एंग्री इमोजी रिएक्शन शामिल नहीं किए जा रहे हैं। ट्विटर ने मार्च, 2021 में किए गए एक सर्वेक्षण के माध्यम से इन इमोजी प्रतिक्रियाओं का प्रीव्यू भी दिया था।