नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर व्हाट्सएप एक ऐसा एप जिसे यूज करने वाले दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। वर्तमान में व्हाट्सएप 9Whatsapp) के यूजर्स की संख्या की बात करें तो करीब दो अरब से भी ज्यादा बैठती है। व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल नंबर होना जरूरी है। लेकिन क्या आपको पता है कि मेसेज भेजने और रिसीव करने के लिए आप लैंडलाइन नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, आप WhatsApp Business ऐप को डाउनलोड करके अपने लैंडलाइन नंबर से मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं।
व्हाट्सएप बिजनेस ऐप डाउनलोड करने के लिए मुफ्त उपलब्ध है। खासतौर पर इसे छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर आपका भी छोटा सा बिजनस है तो आप अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिए यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आप अपने बिजनेस की प्रोफाइल बनाकर अपने प्रोडक्ट्स, सर्विसेज और ईमेल आदि के बारे में बता सकते हैं।
अपने लैंडलाइन के जरिए वॉट्सऐप ऐक्सिस करने के लिए व्हाट्सएप बिजनेस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे कारोबारी अपना लैंडलाइन नंबर डालकर अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं। कारोबारी अपने लैंडलाइन नंबर को ही सीधे वॉट्सऐप बिजनेस ऐप से लिंक कर कते हैं।
इसके बाद वह ग्राहकों के साथ फोन नंबर शेयर करके या फिर दो फोन नंबर इस्तेमाल कर अपना नंबर उन्हें सेव करवा सकते हैं। जानें लैंडलाइन के जरिए वॉट्सऐप इस्तेमाल करने का तरीका।