नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक आंकड़ा जारी किया, जिसमें अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बतातें हैं कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 18552 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 384 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50,8,953 हो चुका है।
इनमें 197387 एक्टिव केस शामिल हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अब तक 15,685 लोग जान गंवा चुके हैं। एक अच्छी बात ये है कि अभी तक कोरोना संक्रमित 295881 मरीज ठीक हुए हैं। बता दें कि, देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या मुंबई और दिल्ली में है।
यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3460 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77240 तक पहुंच चुका है।