1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP के चुनावी स्वार्थ की OBC राजनीति का पर्दाफाश, इनकी कथनी व करनी में अंतर : मायावती

BJP के चुनावी स्वार्थ की OBC राजनीति का पर्दाफाश, इनकी कथनी व करनी में अंतर : मायावती

BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोला है। सुप्रीम कोर्ट के हलफनामे का हवाला देकर बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी की ओबीसी राजनीति का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने कहा कि एससी व एसटी की तरफ ही ओबीसी वर्ग की जातीय जनगणना कराने की मांग जोर पकड़ ली है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोला है। सुप्रीम कोर्ट के हलफनामे का हवाला देकर बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी की ओबीसी राजनीति का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने कहा कि एससी व एसटी की तरफ ही ओबीसी वर्ग की जातीय जनगणना कराने की मांग जोर पकड़ ली है।

पढ़ें :- 10 सालों चार में से एक परिवार ने सोना गिरवी रख कर्ज लिया,पीएम मोदी करते हैं मंगलसूत्र की बात?

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए मायावती (Mayawati) ने कहा कि इनकी कथनी और करनी में बहुत ही अंतर है। मायावती (Mayawati) ने इसको लेकर ट्वीट किया है। इन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, केन्द्र सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना कराने से साफ तौर पर इन्कार कर देना यह अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय, जो भाजपा के चुनावी स्वार्थ की ओबीसी राजनीति का पर्दाफाश व इनकी कथनी व करनी में अन्तर को उजागर करता है। सजगता जरूरी।

पढ़ें :- भाजपा का इस बार सफाया होना तय, इसीलिए बिगड़ गई है उनकी भाषा : अखिलेश यादव

इसके साथ ही मायावती (Mayawati) ने ट्वीट में लिखा है कि, एससी व एसटी की तरह ही ओबीसी वर्ग की भी जातीय जनगणना कराने की मांग पूरे देश में काफी जोर पकड़ चुकी है, लेकिन केन्द्र का इससे साफ इंकार पूरे समाज को उसी प्रकार से दुःखी व इनके भविष्य को आघात पहुंचाने वाला है जैसे नौकरियों में इनके बैकलॉग को न भरने से लगातार हो रहा है।

गौरतलब है कि, केंद्र की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वो जनगणना में ओबीसी जातियों की गिनती नहीं करवाएगी। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक हलफनामे में केंद्र ने कहा है कि इस तरह की जनगणना व्यावहारिक नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...