1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Odisha Train Accident: 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं…राहुल गांधी ने कहा-प्रधानमंत्री को लेना चाहिए रेल मंत्री का इस्तीफा

Odisha Train Accident: 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं…राहुल गांधी ने कहा-प्रधानमंत्री को लेना चाहिए रेल मंत्री का इस्तीफा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना के बाद अब सियासत शुरू हो गयी है। विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। प्रियंका गांधी के बाद अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती।

पढ़ें :- पीएम मोदी का ग़रीब विरोधी चेहरा देश के सामने हो गया बेनक़ाब : सुप्रिया श्रीनेत

इससे पहले विपक्ष के कई नेताओं ने रेल दुर्घटना पर सवाल खड़े किए और सरकार से जवाब मांगा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।

प्रियंका गांधी ने भी उठाए थे सवाल
इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी घटना को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि, ‘बालासोर, उड़ीसा में भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं। क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है? रेलवे में खाली पड़े पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फंड की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी? लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक रास्ते का पालन करते हुए क्या रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?

 

पढ़ें :- अलीगढ़ में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, बोले- देश के अच्छे भविष्य की चाबी भी जनता के पास है
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...