1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Odisha Train Accident: बालासोर रेल दुर्घटना की असल वजह आयेगी सामने, सबीआई ने शुरू की जांच

Odisha Train Accident: बालासोर रेल दुर्घटना की असल वजह आयेगी सामने, सबीआई ने शुरू की जांच

ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में अब तक 278 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1100 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। रेलवे बोर्ड की सिफारिश पर अब सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में अब तक 278 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1100 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। रेलवे बोर्ड की सिफारिश पर अब सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया और अपनी जांच शुरू की। जांच के बाद हादसे में कई खुलासे होंगे कि घटना की असल वजह क्या थी? बता दें कि, रेल दुर्घटना के बाद लगातार कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

पढ़ें :- CBI, ED और NIA का BJP कितना भी कर ले इस्तेमाल, लेकिन सत्ता में नहीं होगी वापसी : ममता बनर्जी

विपक्षी दलों की तरफ से भी लगातार निशाना साधा जा रहा है। हादसे के बाद रविवार को रेलवे बोर्ड ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद अब रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। रेलवे ने ओडिशा ट्रेन हादसे में रविवार को एक तरह से चालक की गलती और प्रणाली की खराबी की संभावना से इनकार किया तथा संभावित ‘तोड़फोड़’ और ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ प्रणाली से छेड़छाड़ का संकेत दिया था। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर हादसे की वजह सामने नहीं आई है।

रेलमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं विपक्षी दल
बालासोर रेल दुर्घटना के बाद विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। विपक्षी दल लगातार रेलमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस सहित 12 राजनीतिक दलों की राज्य इकाइयों ने सोमवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की ताकि निष्पक्ष जांच का मार्ग प्रशस्त हो सके।

ये है पूरी घटना
बता दें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे इसके (कोरोमंडल एक्सप्रेस के) अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम 278 लोगों की जान चली गई।

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया को CBI ने बताया घोटाले का मास्‍टरमाइंड, अदालत 30 अप्रैल को सुनाएगी फैसला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...