अडिशनल चार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे यूपी के IAS अफसरों को 2023 में राहत मिल जाएगी। प्रमुख सचिव और सचिव रैंक के अफसरों की कमी से जूझ रही यूपी सरकार को जनवरी में अफसर मिल जाएंगे। जनवरी में 6 प्रमुख सचिव और 9 अफसर प्रन्नोति पाकर सचिव बन जाएंगे। ऐसे में अडिनशन चार्ज संभाल रहे अफसरों की जगह नियमित तैनाती हो सकेगी।
लखनऊ। अडिशनल चार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे यूपी के IAS अफसरों को 2023 में राहत मिल जाएगी। प्रमुख सचिव और सचिव रैंक के अफसरों की कमी से जूझ रही यूपी सरकार को जनवरी में अफसर मिल जाएंगे। जनवरी में 6 प्रमुख सचिव और 9 अफसर प्रन्नोति पाकर सचिव बन जाएंगे। ऐसे में अडिनशन चार्ज संभाल रहे अफसरों की जगह नियमित तैनाती हो सकेगी।
यही नहीं, 2023 में 12 अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव रैंक के अफसर रिटायर हो रहे हैं। इसमें 8 अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर शामिल हैं। ऐसे में इन अफसरों के रिटायर होने के बाद प्रमुख सचिव रैंक के अफसरों को तैनाती दी जा सकती है। बता दें कि, यूपी कैडर के 45 अफसर प्रमुख सचिव रैंक में हैं। लेकिन इसमें से 15 अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। यही वजह है कि कई अफसरों के पास दो से अधिक विभागों की जिम्मेदारी है।
2023 में रिटायर होंगे ये अफसर
उत्तर प्रदेश सरकार में अहम भूमिका निभाने वाले 12 आईएएस अफसर 2023 में रिटायर हो जाएंगे। इसमें पूर्व मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, राजस्व परिषद के चेयरमैन संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, आईआईडीसी अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव अराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव गन्ना संजय भूसरेड्डी शामिल हैं। इसके साथ ही रजनीश गुप्तार रिटायर होंगे, जो 1990 बैच के आईएएस अफसर हैं।
ये IAS अफसर बनेंगे सचिव
बता दें कि, आईएएस सेवा में 16 साल की अनवरत सेवा पर सुपर टाइम वेतनमान देने की व्यवस्था है। बताया जा रहा है कि इसी महीने 2007 बैच के 9 अफसरों को प्रमोशन देने के लिए डीपीसी होगी। आदेश 1 जनवरी, 2023 को जारी किया जाएगा। इसके बाद अफसर विशेष सचिव से सचिव रैंक में प्रमोट हो जाएंगे। 2007 बैच में शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, सुहास एलवाई, चैत्रा वी, नवीन कुमार जीएस, मुथुकुमारस्वामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, डॉ. आदर्श का प्रमोशन किया जाना है।
प्रमुख सचिव बनेंगे ये अफसर
1998 बैच के 6 अफसरों का सचिव से प्रमुख सचिव रैंक में प्रमोशन किया जाएगा। इसमें आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा शामिल हैं।