भोपाल। मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कामचोर अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करेगा, उसे लात मारकर बाहर कर देंगे। मंत्री का ये वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया।
बता दें कि मंत्री सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र बमोरी के हिनोतिया गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मैं कैबिनेट मंत्री नहीं बना, बल्कि बमोरी का हर आदमी, हर कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री है। उन्होने जनता को आश्वस्त किया कि किसी को कोई परेशानी नहीं आएगी. कोई भी काम हो तो अधिकारी को फोन करो, जो नहीं सुने, उसके बारे में मुझे बताओ। मैंने बैठक में कह दिया है, अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करेगा तो उसे लात मारकर बाहर कर देंगे।’
अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया द्वारा डीएम को धमकी देने का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह डीएम को धमकी देती हैं कि ‘चार दिन और अलीराजपुर की रोटियां खा लीजिए, उसके बाद बोरिया बिस्तर समेटना होगा।’