नई दिल्ली। स्कूटर निर्माता कंपनी Okinawa ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर PraisePro लॉन्च किया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 71,990 रुपये रखी गई है। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Praise रेंज का तीसरा स्कूटर है। Okinawa PraisePro में 3 राइडिंग मोड (Economy, Sport और Turbo) दिए गए हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ….
Okinawa PraisePro के बारे में….
- ओकिनावा प्रेजप्रो में 2kWh की लिथियम-आयन बैटरी और 1kW का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।
- इसकी बैटरी डिटैचेबल है, यानी स्कूटर से निकाली जा सकती है।
- इकनॉमी मोड में इसकी टॉप स्पीड 30-35 किलोमीटर प्रति घंटा, स्पोर्ट मोड में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा और टर्बो मोड में 65-70 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- ओकिनावा का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर स्पोर्ट मोड में 88 किलोमीटर और इकनॉमी मोड में 110 किलोमीटर तक चलेगा।
- स्कूटर जिस चार्जर से लैस है, उसका इस्तेमाल घर के सामान्य सॉकिट में किया जा सकता है।
- बैटरी निकालकर चार्ज करनी हो या स्कूटर में लगी होने पर डायरेक्टर चार्ज करनी हो, दोनों के लिए एक ही चार्जर है।
- ओकिनावा प्रेजप्रो में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक हैं।
- स्कूटर की सभी लाइट्स एलईडी हैं।
- प्रेजप्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, की-लेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर फंक्शन, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और मोटर वॉक असिस्ट (फ्रंट/रिवर्स मोशन) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- यह स्कूटर 2 कलर ऑप्शन- ग्लॉसी रेड ब्लैक और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध है।