HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. OLA Scooter Launched on 15 August: ओला ने 15 अगस्त पर लॉन्च किए 2 नये स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत

OLA Scooter Launched on 15 August: ओला ने 15 अगस्त पर लॉन्च किए 2 नये स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत

ओला इलेक्ट्रिक ने स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2023 के मौके पर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने अपने अपने दो नए इलेक्ट्रिक एस1 एक्स, एस1 एक्स+ व सेकेंड जनरेशन ओला एस1 प्रो स्कूटर को लॉन्च किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 प्रो में 2 नये कलर वेरिएंट ऐड किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

OLA Scooter Launched on 15 August: ओला इलेक्ट्रिक ने स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2023 के मौके पर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने अपने अपने दो नए इलेक्ट्रिक एस1 एक्स, एस1 एक्स+ व सेकेंड जनरेशन ओला एस1 प्रो स्कूटर को लॉन्च किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 प्रो में 2 नये कलर वेरिएंट ऐड किया है।

पढ़ें :- Tata Motors Special Offers : टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया , सीमित समय के लिए उपलब्ध

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई ओला एस1 प्रो 2.6 सेकेंड में 40 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और टॉप स्पीड 120 किलोमीटर/घंटे है। नई ओला एस1 प्रो में 11 KW की मोटर मिलेगी। इसकी रेंज 195km है। कंपनी ने नये स्कूटर एस1 एक्स को दो वेरिएंट एस1 एक्स व एस1 एक्स+ वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह स्कूटर आल न्यू मल्टी टोन डिज़ाइन के साथ उपलब्ध होगा। इसकी रेंज 151km होने का दावा किया गया है।

कंपनी के नये स्कूटर एस1 एक्स में 2 kwh व 3 kwh के बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा, जोकि 3.3 सेकेण्ड में 0-40 km/h की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा। इसकी बूट स्पेस 34 लीटर का है। कंपनी के लाइन-अप में अब 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हो गए हैं, जिसमें S1 Pro, S1 Air, S1X+, S1X, S1X (2kwh) शामिल हैं।

कितनी है कीमत

सेकेंड जनरेशन ओला एस1 प्रो की कीमत 1,47,499 रुपये, एस1 Air की कीमत 1,19,999 रुपये, एस1 एक्स+ की कीमत 1, 09,999 रुपये, एस 1 एक्स (2kwh) की कीमत 89,999 रुपये, एस1 एक्स (3kwh) की कीमत 99,999 रुपये रखी है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं।

पढ़ें :- Global EV Driver Survey 2024 : 92 फीसदी EV मालिक दोबारा नहीं खरीदेंगे इंजन वाली कार, जानें भारतीय क्या बोले?

इस महीने 21 अगस्त तक ओला के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने पर कंपनी 10,000 की बचत के ऑफर्स दे रही है। ऑफर प्राइस पर, एस1 एक्स+ 99,999 रुपये, एस1 एक्स को 2 kwh व 3 kwh के बैटरी पैक ऑप्शन में क्रमशः 79,999 रुपये व 89,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

सेकेंड जनरेशन ओला एस1 प्रो की डिलीवरी सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से, एस1 एक्स+ की डिलीवरी सितंबर के अंत तक, एस1 एक्स की डिलीवरी दिसंबर तक शुरू होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...