पूर्व ओलंपियन व हॉकी लीजेंड बलबीर सिंह सीनियर की तबीयत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। मंगलवार सुबह हार्ट अटैक के बाद बुधवार सुबह एक बार फिर उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। हालांकि डॉक्टरों की पूरी टीम उनकी देखभाल में जुटी हुई है। सीनियर की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। कई तरह के टेस्ट कराए जा रहे हैं।
मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बलबीर सिंह सीनियर की लगातार बिगड़ती तबीयत के कारण उनके परिजन, रिश्तेदार, खेल जगत से जुड़े लोग और हाकी प्रशंसकों में मायूसी का माहौल बना हुआ है। लोग लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
बता दें कि बीते 8 मई को अचानक तबीयत खराब होने पर बलबीर सिंह सीनियर को मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तब से वह फोर्टिस के जनरल आईसीयू में भर्ती हैं। सीनियर को पिछले साल जुलाई 2019 में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बदनौर, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
गौरतलब है कि बलबीर सिंह सीनियर लंदन ओलंपिक 1948, हेलसिंकी ओलंपिक 1952 और मेलबर्न ओलंपिक 1956 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 1956 के ओलंपिक में वह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बने थे। इसके अलावा वह वर्ल्ड कप 1971 में ब्रॉन्ज और वर्ल्ड कप 1975 में गोल्ड जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच थे।