1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Omicron’s entry into the industry: ओमिक्रॉन वेरिएंट पॉजिटिव हुए Arjun Bijlani, कहा- यह नया वायरस घातक

Omicron’s entry into the industry: ओमिक्रॉन वेरिएंट पॉजिटिव हुए Arjun Bijlani, कहा- यह नया वायरस घातक

फेमस टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) कोरोना संक्रमण (corona infection) से जूझ रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक उनका संक्रमण ओमिक्रॉन वैरिएंट (Transition Omicron Variants) वाला है। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा कि उनके गले में सूजन और दर्द था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Omicron’s entry into the industry: फेमस टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) कोरोना संक्रमण (corona infection) से जूझ रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक उनका संक्रमण ओमिक्रॉन वैरिएंट (Transition Omicron Variants) वाला है। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा कि उनके गले में सूजन और दर्द था।

पढ़ें :- फिल्म 'द फैमिली स्टार' का ट्रेलर जारी, विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर की जोड़ी लगी बेहद चटपटी

यह नया वायरस ओमिक्रॉन घातक नहीं है क्योंकि वे इसे फील कर रहे हैं और 2-3 दिनों में ठीक हो गए। अर्जुन ने यह भी बताया कि उनकी 70 साल की मां भी कोरोना पॉजिटिव हैं।अर्जुन आगे कहते हैं-मैं लोगों को बताना चाहूंगा कि यह नया वायरस घातक नहीं है क्योंकि मैं इसे फील कर रहा हूं। मैं 2/3 दिनों में ठीक हो गया। मुझे नहीं लगता कि हमने इस वायरस की दूसरी लहर में अस्पताल में भर्ती होने की दर देखी है।

मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई वजह है, लेकिन हां हम मामलों में इजाफा देख रहे हैं क्योंकि संक्रमण की दर तेज है। यह पहले वाले वैरिएंट से 3-4 गुना तेज है। यही कारण है कि इतने सारे लोग एक साथ टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं।

बेटे को कर रहे मिस

अर्जुन ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि- “परिवार से दूर रहना कोई समस्या नहीं है, समस्या यह है कि मैं एक ही घर में अलग कमरे में हूं। मैं उन्हें गले नहीं लगा सकता, उनसे मिल नहीं सकता। कुछ भी नहीं कर सकता। मैं अपने बेटे अयान के करीब नहीं जा सकता। मैं उसे अपने कमरे से देखता हूं लेकिन वह बहुत दूर है। यह छुट्टियों का मौसम है और हमारे बहुत सारी प्लानिंग्स थीं। लेकिन सब बेकार चला गया।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...