1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या, काशी व मथुरा का नाम सुनते ही सपा का मन कसैला और कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है: केशव मौर्य

अयोध्या, काशी व मथुरा का नाम सुनते ही सपा का मन कसैला और कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है: केशव मौर्य

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह को लेकर सियासत शुरू हो गयी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे के आमने-सामने हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह को लेकर सियासत शुरू हो गयी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे के आमने-सामने हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ महिला आयोग पहुंची TMC, सीएम ममता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

उन्होंने कहा कि, अयोध्या, काशी व मथुरा का नाम सुनते ही सपा और कांग्रेस के नेता बेचैन हो जाते हैं। केशव मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अयोध्या, काशी व मथुरा का नाम सुनते ही सपा का मन कसैला हो जाता है। कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है, जबकि समाजवादी नेता डा. राम मनोहर लोहिया ने कहा था- राम कर्म , कृष्ण ह्रदय और शिव इस देश के मस्तिष्क हैं।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...