1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO: देखते देखते लड़के ने मगरमच्छ के मुंह के खोल दी बीयर की बोतल, देख रह गई सबकी सिट्टी पिट्टी गुम

VIDEO: देखते देखते लड़के ने मगरमच्छ के मुंह के खोल दी बीयर की बोतल, देख रह गई सबकी सिट्टी पिट्टी गुम

ख सकते हैं कि कई लोगों का एक ग्रुप बोट पर मजे से पानी में सैर कर रहे होते हैं, उनमे से एक पानी में मौजूद मगरमच्छ को पहले बार-बार टच करता है, और जैसे ही मगरमच्छ मुंह खोलता है

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जायंगे। आपने वो बात तो सुनी होगी आओ कुछ तूफानी करतें हैं लेकिन लड़कों की इस टोली ने तूफानी कर के दिखा दिया  कहने का मतलब है कुछ तूफानी करने के चक्कर में वह जान को भी रिस्क में डाल देते हैं, ऐसा ही एक मामला इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक शख्स मगरमच्छ से पंगे लेने की कोशिश कर रहा है।

पढ़ें :- Sukhdev Singh Gogamedi Murder CCTV Footage : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का वीडियो वायरल, हमलावरों ने 12 राउंड की फायरिंग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई लोगों का एक ग्रुप बोट पर मजे से पानी में सैर कर रहे होते हैं, उनमे से एक पानी में मौजूद मगरमच्छ को पहले बार-बार टच करता है, और जैसे ही मगरमच्छ मुंह खोलता है तो बंदा बीयर की एक कैन उसके दांतों में फंसा देता है। जिससे बीयर खुलकर बहने लगती है।

पढ़ें :- नौकरी नहीं मिली तो शख्स ने गधी पालन के साथ किया शुरू किया ऐसा बिजनेस, बना लखपति

ऐसे में दूसरा बंदा कैन झट से मुंह से लगा लेता है। वहीं बोट पर मौजूद अन्य लोग इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लेते हैं। इस मजेदार वीडियो को ट्विटर यूजर @photocliks ने शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि फ्लोरिडा में सामान्य दिन। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लगभग 5 हजार लाइक्स और 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...