1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर होलिका दहन शोभायात्रा पर बोले सीएम योगी कहा- प्रतिबद्धता और ईमानदारी से कार्य करने के कारण यह प्रचंड जीत मिली

गोरखपुर होलिका दहन शोभायात्रा पर बोले सीएम योगी कहा- प्रतिबद्धता और ईमानदारी से कार्य करने के कारण यह प्रचंड जीत मिली

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में आदित्यनाथ भक्त पहलाद की आरती उतारकर त्यौहार का शुभारंभ किया

By प्रिया सिंह 
Updated Date

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में आदित्यनाथ भक्त पहलाद की आरती उतारकर त्यौहार का शुभारंभ किया और साथ ही उन्होंने कहा कि जीत महज राजनीतिक परिणाम नहीं है यह सत्य की जीत का उदाहरण है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सुशासन, विकास और जनकल्याण के प्रति पांच वर्ष तक पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से किए गए कार्यों के फलस्वरूप भाजपा को मिली प्रचंड जीत सरकार के प्रयास पर जनता की मुहर है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की दूसरी बार जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे वहां पर उन्होंने भक्त पहलाद की आरती उतारकर होलिका दहन शोभायात्रा कार्यक्रम को संबोधित किया और सोभा यात्रा को रवाना किया ।

सीएम योगी अपने संबोधन में दूसरी बार सरकार बनने पर जनता से आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ वर्ष पहले सुरक्षा, विकास और सुशासन की नींव रखी, जो अब जन विश्वास का प्रतीक बन गई है। समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भेदभाव मुक्त कार्य हुए, उनका सुखद परिणाम चुनाव में देखने को मिला है।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...