नई दिल्ली। हाल ही में ट्विटर ने भारत के नेताओं, एंटरटेनर, स्पोर्ट्स पर्सनेलिटीज की अलग अलग टॉप टेन लिस्ट जारी की है। सबसे खास बात यह रही कि ट्विटर ने पुरुष और महिलाओं के आधार पर अलग अलग टॉप 10 की लिस्ट शेयर की है। केवल राजनेताओं की बात करें तो ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चित पुरूष नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिलाओं में स्मृति ईरानी आगे रही ।
And these men were the most Tweeted about leaders in India.#ThisHappened2019 pic.twitter.com/UX8XxU5Ffd
— Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019
आपको बता दें कि 2019 खत्म होने से पहले ही ट्विटर पर #ThisHappenedIndia 2019 काफी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, ट्विटर इंडिया अपने इस हैशटैग (#) के साथ भारत में इस साल सोशल मीडिया पर सबसे अधिक चर्चा में रहे नेता, एंटरटेनर, स्पोर्ट्स पर्सनेलिटीज के बारे में बता रहा है। ट्विटर इंडिया के मुताबिक पुरुष नेताओं में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर राहुल गांधी और फिर अमित शाह हैं। वहीं नितिन गडकरी 10वें नंबर पर हैं। वहीं महिला नेताओं की बात करें तो स्मृति ईरानी के बाद दूसरे नंबर पर प्रियंका गांधी वाड्रा और तीसरे स्थान पर सुषमा स्वराज रहीं। जबकि 6 अगस्त 2019 को सुषमा स्वराज की कार्डिएक अरेस्ट के कारण मृत्यु हो गई थी।
This year’s Golden Tweet (or the most Retweeted Tweet) was @narendramodi‘s Tweet after winning the #loksabhaelections2019.
This also happened to be the most Liked Tweet this year https://t.co/qQ1pC17g7U
— Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019
पढ़ें :- कुर्की के आदेश के बाद नसीमुद्दीन और रामअचल राजभर ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गए जेल
वहीं टृविटर द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी द्वारा किए गए ट्वीट को ट्विटर इंडिया ने इस साल का सबसे अधिक बार रीट्वीट किए जाने वाला ट्वीट बताया हैं। आपको बता दें कि 2019 लोकसभा जीत के बाद मोदी ने ट्वीट किया था ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत’