नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार पाकिस्तान की तरफ घुसपैठियों द्वारा साजिश जारी है लेकिन भारत की खूफिया एंजेशियो के चलते आतंकी संगठन अपने मंसूबे में कामयाब नही हो रहे हैं। एकबार फिर पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन सेल के दौरान पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन को पकड़ा है, इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। बताया गया कि ये ड्रोन अटारी बॉर्डर के पास दिखा था।
आपको बता दें कि पिछले दिनो पंजाब सरकार द्वारा बताया गया था कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन का इस्तेमाल कर हथियार और विस्फोटक सामान भेजे जा रहे हैं। पंजाब पुलिस का दावा था कि एक-47 राइफल्स और ग्रेनेड की भारी मात्रा को ड्रोन से अमृतसर भेजा गया था। पकड़े गये आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के थे। यह भी बताया गया हथियारों के वजन की वजह से ही ड्रोन जल्दी लैंड कर गये थे।
भारत सरकार ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से घुसपैठ करने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए आर्मी और बीएसएफ को सभी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और एलओसी पर चौकसी बढ़ाने को कहा है। इसके लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। लगातार पाकिस्तान से भारत की विश्व के सामने तनातनी चल रही है, ऐसे में पाकिस्तान घुसपैठ करता नजर आ रहा, अब देखने वाली बात होगी कि भारत सरकार इसका कैसे जबाब देती है। .