
लखनऊ। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जा रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोकने का मामला गरम हो गया है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। अखिलेश ने भी प्रेस वार्ता कर योगी सरकार पर हमला किया है।समाजवादी छात्र सभा ने अखिलेश यादव को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया है, लेकिन यूनिवर्सिटी ने उनके कार्यक्रम पर रोक लगा दी है।
Once When Akhilesh Yadav Was Cm He Also Stopped Yogi Adityanath When He Was Going To Allahabad :
आपको बताते चलें कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हुआ करते थे, उस दौरान साला 2015 में उन्होने ठीक इसी तरह तत्कालीन गोरखपुर सांसद योगी को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से रोका था। ये मामला भी कुछ ऐसा ही है, आज उसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से रोक दिया है।
20 नवम्बर 2015 को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ समारोह में तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को शामिल होना था। उस दौरान अखिलेश ने योगी को इलाहाबाद की सीमा पर रोक दिया था, जिसके बाद वह छात्रसंघ के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना को सीएम योगी का बदला बताया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अखिलेश
अखिलेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि उन्हें छात्रों के कार्यक्रम में न जाने का दुख है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नियत साफ नहीं थी। उन्होने कहा, यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम मैंने बहुत महीने पहले भेज दिया था। छात्रसंघ के नेताओं ने भी प्रशासनिक अधिकारियों और वीसी से मुलाकात करने के बाद ही मुझे कार्यक्रम की तारीख दी थी।