सोनौली । भारत नेपाल सीमा सोनौली के पगडण्डी मार्ग श्याम काट बगीचे के पास एसएसबी और पुलिस की सयुक्त टीम ने भारत से नेपाल लेकर जा रहे एक चोरी के बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सोमवार की शाम एसएसबी सोनौली और पुलिस सयुक्त रूप से सरहद के पगडंडियों पर गश्त कर रही थी। इस दौरान श्याम काट बगीचे के पास एक युवक पगडंडियों के रास्ते बाइक से नेपाल जा रहा था जिसे जवानों ने रोक लिया और इस रास्ते जाने का कारण पूछा। सन्देह होने पर गाड़ी के कागजात की जांच किया तो नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर दूसरा पाया। इस पर युवक से कड़ाई से पूछताछ में युवक ने अपना नाम श्री निवास राय निवासी खनाव वार्ड नम्बर तीन थाना कैमूर बिहार बताया और बताया कि बाइक चोरी की है। इसे नेपाल पहुचाने जा रहा था।
कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के बाइक के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है।