इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बुधवार रात एक और कोरोना संक्रामित मरीज की पुष्टि हुई है। इस तरह अरुणाचल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। हालांकि स्वस्थ्य होने के बाद एक मरीज को गत 16 अप्रैल को घर जाने की इजाजत दे दी गई।
नये मरीज की ट्रेवेल हिस्ट्री चेन्नई बताई गई है। वह ट्रेन से गुवाहाटी पहुंचा था, जहां से वह इटानगर पहुंचा था। राज्य में पहुंचने के बाद उसे एकांतवास शिविर में रखा गया था। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या तीन हो गई है। फिलहाल राज्य में दो मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश के कोने-कोने से जैस-जैसे अरुणाचलियों की वापसी हो रही है, वैसे-वैसे संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। गत 24 मई को संक्रामित पाये जाने वाले व्यक्ति दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश तक बस से आया था। फिलहाल दोनों को कोरोना अस्पताल में रखा गया है।