नई दिल्ली। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार शाम आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। जिसमें पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। फिलहाल आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि शहीद जवान की शिनाख्त पुलवामा जिले के संगरबानी के मोहम्मद आमिन डार के रूप में हुई है। फ्रीसल चौक पर पुलिस पार्टी की ड्यूटी लगी हुई थी और इसी दौरान वहां पहुंचे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, इसमें आमिन घायल हो गए। वहीं, लहूलुहान होकर सड़क पर गिरते ही आतंकी मौके से फायरिंग करते हुए भाग निकला।
हमले के बाद इस बीच साथियों ने आमिन को तत्काल पास के अस्पताल में पहुंचाया हालांकि वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के बीएमओ डॉ. अब्दुल गनी ने बताया कि जवान के सिर में गोली लगी थी। और अत्यधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर ली है जिससे तलाशी अभियान चलाया जा सके ताकि आतंकियों का पता लग सके।