भारत में पान परंपरा, स्वाद और शौक का प्रतीक भी है। कई लोग खाने के बाद पान खाना पसंद करते हैं तो वहीं कई जगहों पर पूजा-पाठ में भी इसका खास महत्व होता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा पान देखा या सुना है जिसकी कीमत 5000 रुपये हो और जिसे केवल शादीशुदा जोड़ों (Only Married Couples) को ही दिया जाता हो?
ऋषिकेश। भारत में पान परंपरा, स्वाद और शौक का प्रतीक भी है। कई लोग खाने के बाद पान खाना पसंद करते हैं तो वहीं कई जगहों पर पूजा-पाठ में भी इसका खास महत्व होता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा पान देखा या सुना है जिसकी कीमत 5000 रुपये हो और जिसे केवल शादीशुदा जोड़ों (Only Married Couples) को ही दिया जाता हो? चौंकिए मत, क्योंकि उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) में एक ऐसी पान की दुकान है जहां ऐसा ही पान मिलता है, और लोग इसे खाने के लिए शादी तक करने को तैयार हो जाते हैं।
ऋषिकेश में डीके पान की दुकान में स्वाद और शौक का संगम
इस दुकान के मालिक अमित कुमार पाल (Owner Amit Kumar Pal) ने कहा कि ऋषिकेश (Rishikesh) में स्थित डीके पान नाम की दुकान इन दिनों शहर की चर्चाओं में बना हुआ है। यहां मिलने वाला पान आम पान की तरह नहीं है। इसकी खासियत यह है कि यह पान केवल शादीशुदा जोड़ों को ही दिया जाता है और इसकी कीमत है पूरे 5100 रुपये (₹5100)। सुनने में भले ही यह कीमत हैरान कर दे, लेकिन इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग इसे पाने के लिए शादी तक कर लेते हैं।
क्या है इस पान की खासियत?
इस खास पान को बनाने में बेहद महंगी और दुर्लभ सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से कस्तूरी, केसर और एक खास प्रकार का लिक्विड डाला जाता है, जो बाजार में बहुत महंगे दामों में मिलता है।
कस्तूरी : इसे दुनिया की सबसे महंगी खुशबुओं में गिना जाता है। इसकी महक और असर लंबे समय तक बना रहता है।
केसर : आयुर्वेद में इसे ऊर्जा बढ़ाने वाला और स्वाद को समृद्ध करने वाला माना गया है।
स्पेशल लिक्विड : इस लिक्विड की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है, लेकिन बताया जाता है कि यह बेहद कीमती होता है और पान के स्वाद और अनुभव को अनोखा बनाता है।
क्यों सिर्फ शादीशुदा जोड़ों के लिए?
इस पान की लोकप्रियता का एक और खास कारण यह है कि यह सिर्फ शादीशुदा जोड़ों को ही बेचा जाता है। इनका कहना है कि यह पान जीवन में प्रेम, ऊर्जा और मिठास को बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसकी कीमत और एक्सक्लूसिविटी को ध्यान में रखते हुए दुकान ने यह शर्त रखी है कि इसे केवल वही लोग खा सकते हैं जो विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। यहां मिलने वाला यह अनोखा पान ना सिर्फ स्थानीय लोगों के बीच बल्कि पर्यटकों और सोशल मीडिया पर भी बेहद चर्चा का विषय बन गया है। हर दिन सैकड़ों लोग दुकान के बाहर सिर्फ इसकी झलक पाने और उसके बारे में जानने के लिए पहुंचते हैं।
कुछ लोग इसे ‘रॉयल पान’ (Royal Paan) कहते हैं, तो कुछ इसे “लव पान” (Love Paan) का नाम देते हैं। कई यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स भी इस दुकान और पान के बारे में कंटेंट बना चुके हैं, जिससे इसकी प्रसिद्धि तेजी से बढ़ी है।