नई दिल्ली: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 624.88 अंक और 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 31,952.10 के स्तर पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 173.70 अंक और 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 9,328.10 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया।
कारोबार के दौरान निफ्टी 50 में शामिन इंडसइंड बैंक, जी एंटरटेनमेंट, हिंडाल्को, सिप्ला और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी देखी गई। वहीं, एशियाई शेयर बाजारों की बात करें तो आज ज्यादातर सूचकांकों में तेजी देखने को मिल रही है। जापान के निक्केई 225 में 2.17 फीसदी, स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.99 फीसदी, हैंगसेंग में 1.69 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.59 फीसदी और कोस्पी में 1.53 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन को सेंसेक्स 535.86 अंकों की गिरावट के साथ 31,327.22 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 159.50 अंक लुढ़कर 9,154.40 के स्तर पर बंद हुआ था।