नई दिल्ली। Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो ए9 2020 की बिक्री 16 सितंबर से अमेजन इंडिया पर होगी। वहीं ऑफलाइन फोन की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। ओप्पो ए5 2020 को अमेजन इंडिया और ऑफलाइन 21 सितंबर से बेचा जाएगा। Oppo A9 2020 के 4 जीबी रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है। फोन को मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। वहीं Oppo A5 2020 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,490 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसमें डेज़लिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध है।
Oppo A9 2020, A5 2020 specifications
ओप्पो ए9 2020 और ओप्पो ए5 2020 डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलेंगे। दोनों ही फोन में 6.5 इंच के डिस्प्ले हैं। स्क्रीन में वाटरड्रॉप नॉच हैं और ये गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस हैं। दोनों ही नए ओप्पो फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी हैं।
Oppo A5 2020 में 6.5 इंच की नैनो वॉटरड्रॉप स्क्रीन दी गई है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ से कोटेड है। इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं। यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 665 पर कार्य करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5000एमएएच की बैटरी दी गई है।