नई दिल्ली। हाल ही में रेनो सीरीज में लॉन्च हुए ओप्पो रेनो 2Z की बिक्री आज से शुरू हो रही है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,990 रुपए है। इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीजा जा सकेगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें सोनी IMX586 सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही नई ओप्पो रेनो सीरीज में रेनो 2Z के क साथ रेनो 2, रेनो 2F स्मार्टफोन भी लॉन्च किए थे।
ऑफर्स
Oppo Reno 2Z को नो ईएमआई कॉस्ट के तहत खरीद सकते हैं। वहीं HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Jio ग्राहकों को 100 फीसदी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं अमेजन या फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
Oppo Reno 2Z स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 2Z के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है। फोन में ऑप्टिकल जी3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।