नई दिल्ली। चीन में चल रहे OPPO Inno Day 2019 में कंपनी ने दुनिया के पहले अंडर डिस्प्ले कैमरे वाले स्मार्टफोन OPPO Reno 3 सीरीज को शोकेस किया है। OPPO Reno 3 सीरीज में दो स्मार्टफोन्स OPPO Reno 3 और OPPO Reno 3 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के OPPO Reno 3 Pro को 4G के अलावा 5G वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। OPPO Reno 3 Pro 5G के फीचर्स पहले भी सामने आ चुके हैं। OPPO Inno Day 2019 में कंपनी ने अपने पहले अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरे और 65W VOOC फास्ट चार्जिंग फीचर वाले स्मार्टफोन को भी शोकेस किया है।
Oppo Reno 3 Pro 5G specifications
टीना लिस्टिंग के अनुसार, ओप्पो रेनो 3 प्रो 5जी में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हो सकता है। टीना पर सामने आई तस्वीरों में भी होल-पंच डिज़ाइन और घुमावदार किनारे दिखाई दे रहे हैं। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि आगामी Oppo फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया जा सकता है।
नए स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ Oppo Reno 3 Pro में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा या नहीं। कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो रेनो 3 प्रो के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हो सकते हैं, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। टीना लिस्टिंग में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर का भी जिक्र किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी हो सकता है