नई दिल्ली। अमेजन इंडिया पर OnePlus 7 सीरीज को काफी कम कीमत में बेचा जा रहा है। ग्राहक वनप्लस 7 सीरीज को 24 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई के तहत खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro का अगर भुगतान HDFC बैंक के कार्ड से करते हैं तो 5 पर्सेंट का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। यानी इसके तहत ग्राहक हर महीने 500 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। बता दें कि ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए है। OnePlus 7 के लिए हर महीने 1,600 रुपये और OnePlus 7 Pro के लिए हर महीने 2,307 रुपये की किस्त देनी होगी। इसके अलावा फोन पर 17,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की कीमत
OnePlus 7 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, बात की जाए इसके प्रो वेरियंट की तो इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 48,999 रुपये है। वहीं इसके 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है।
OnePlus 7 स्पेसिफिकेशन
उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 7 को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और कम से कम 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। वहीं OnePlus 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा और इसके साथ 3X का जूम मिलेगा, हालांकि वनप्लस 7 में वायरलेस चार्जिंग शायद ही मिलेगी। इसके अलावा न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में दिए गए विज्ञापन की मानें तो वनप्लस में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। कंपनी के सीईओ पिट लाउ के मुताबिक वनप्लस 7 प्रो में 5जी की सुविधा मिलेगी। फोन में क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 4000mAh की बैटरी के साथ 30 वॉट का चार्जर मिलेगा।