1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमुपर खीरी की घटना पर विपक्ष सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कर रहा दिखावा : सीएम योगी

लखीमुपर खीरी की घटना पर विपक्ष सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कर रहा दिखावा : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। आजा उनके दौरे का दूसरा दिन है। दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखुपर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। आजा उनके दौरे का दूसरा दिन है। दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- आयकर विभाग और चुनाव आयोग BJP की कमी पर आंख बंद कर बैठे हुए हैं...IT की नोटिस पर बोले अजय माकन

उन्होंने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा। सीएम (Cm yogi) ने कहा कि इस घटना के बाद वहां पर विपक्षी नेताओं के बीच वहां जाने की होड़ लगी है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर विपक्ष सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेक रहा है। हालांकि, ये नेता कोरोना संकट के दौरान कभी नहीं दिखे।

पढ़ें :- 31 मार्च को 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिल्ली महारैली में राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

जनता की सेवा करने के समय ये सब लोग घरों में थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता होती है शांति और सौहार्द बनाना और सरकार ने वही किया। सीएम (Cm yogi) ने कहा कि देश के अंदर लखीमपुर मुद्दे का राजनीतिकरण कौन कर रहे हैं? वही जो काबुल में तालिबान का समर्थन कर रहे हैं।

पढ़ें :- मुख्तार की मौत पर बोलीं अलका राय 'आज का दिन खास, बाबा विश्वनाथ-मोदी-योगी ने दिलाया न्याय'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...