1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अडानी मुद्दे पर विपक्ष का ईडी कार्यालय तक मार्च, TMC-NCP ने नहीं दिया साथ

अडानी मुद्दे पर विपक्ष का ईडी कार्यालय तक मार्च, TMC-NCP ने नहीं दिया साथ

अडानी मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसद लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। संसद में भी इस मुद्दे को विपक्षी सांसद उठा रहे हैं। दिल्ली में अदाणी मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने के लिए विपक्षी सांसदों ने संसद से ईडी कार्यालय तक मार्च शुरू कर दिया है। हालांकि एनसीपी और टीएमसी संसद से दिल्ली में ईडी कार्यालय तक विपक्षी सांसदों के विरोध मार्च में भाग नहीं ले रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अडानी मुद्दे (Adani issue) को लेकर विपक्षी सांसद लगातार केंद्र सरकार (Central government) को घेर रहे हैं। संसद में भी इस मुद्दे को विपक्षी सांसद उठा रहे हैं। दिल्ली में अदाणी मुद्दे (Adani issue)  पर ज्ञापन सौंपने के लिए विपक्षी सांसदों (Opposition MP) ने संसद से ईडी कार्यालय तक मार्च शुरू कर दिया है। हालांकि एनसीपी और टीएमसी संसद से दिल्ली में ईडी कार्यालय तक विपक्षी सांसदों के विरोध मार्च में भाग नहीं ले रहे हैं।

पढ़ें :- आज हम रेल टिकट नहीं खरीद सकते...अकाउंट फ्रीज होने का आरोप लगाकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं, इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर मार्च कर रहे विपक्षी सांसदों को सूचित किया कि वे आगे मार्च न करें क्योंकि धारा 144 सीआरपीसी लागू है और यहां किसी भी आंदोलन की अनुमति नहीं है।

इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने मार्च के दौरान कहा कि हम सभी अडानी के घोटाले में एक ज्ञापन सौंपने के लिए निदेशक ईडी से मिलने जा रहे हैं। लेकिन सरकार हमें विजय चौक के पास कहीं नहीं जाने दे रही है, उन्होंने हमें रोक दिया है। साथ ही कहा कि, सरकारी संपत्ति खरीदने के लिए सरकार एक आदमी को पैसा दे रही है।

जेपीसी की मांग पर अड़ा विपक्ष
बता दें कि, कांग्रेस समेत विपक्षी दल अडाणी मामले (Adani issue)  की जांच के लिए जेपीसी की मांग कर रहे हैं। मौजूदा बजट सत्र में भी विपक्षी दल अडानी मामले पर मुखर हैं।

 

पढ़ें :- कांग्रेस का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया, यह सत्ताधारी दल द्वारा खेला गया एक खतरनाक खेल है: मल्लिकार्जुन खरगे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...