इस्लामाबाद। कोरोना वायरस का कहर पाकिस्तान में बना हुआ है। यहां पर एक दिन में कोरोना वायरस से 105 लोगों की मौत दर्ज की है। यहां पर अब मरनेवालों की संख्या 2,172 तक पहुंच गई है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 108,000 तक पहुंच गया है।
बता दें कि पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना संकट बना हुआ है। इस वक्त पूरी कोरोना से परेशान है। इस वायरस से अबतक वैश्विक स्तर पर चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख के पार पहुंच गया है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि कम से कम 35,018 मरीज कोरोना वायरस से पूरी तरह से उबर चुके हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना संकट बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर इस वायरस से अबतक चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख के पार पहुंच गई है। इस वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत यूएस में हुई है। यहां पर संक्रमितों को आंकड़ा 20 लाख के करीब पहुंच गया है वहीं मरनवालों की संख्या 1 लाख 10 हजार के पार पहुंच गई है। इस वायरसे से यूएस के बाद ब्राजील, रुस, ब्रिटेन, स्पेन, भारत और इटली सबसे ज्यादा संक्रमित हैें।
इस वायरस से बचने के लिए ज्यादातर देशों ने अपने यहां पर लॉकडाउन भी लगाया हुआ, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के चलते लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है वहीं देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने लिए लॉकडाउन में ज्यादातर देशों ने ढील भी दी है।