1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मदरसों के सर्वे के फैसले पर भड़के ओवैसी, कहा-एक आदेश जारी करें कोई मुसलमान नहीं रहेगा

मदरसों के सर्वे के फैसले पर भड़के ओवैसी, कहा-एक आदेश जारी करें कोई मुसलमान नहीं रहेगा

ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि ऐसा ही है तो फिर आदेश जारी करना चाहिए कि अब कोई मुसलमान नहीं रहेगा। ओवैसी ने योगी सरकार के इस फैसले का मनमाना बताया और कहा कि ये छोटा एनआरसी जैसा है। साथ ही कहा कि, अनुच्छेद 30 के तहत सरकार हमारे अधिकारों में दखल नहीं दे सकती। वे मुस्लिमों का शोषण करना चाहते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे कराने का फैसला लिया है। सरकार के इस निर्णय के बाद सियासत शुरू हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इसको लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार इन मदरसों की मदद नहीं करती है तो सर्वे क्यों करा रही है।

पढ़ें :- फरेंदा:डीआरएम को दुकानदारों ने सुनाई पीड़ा,सौंपा मांग पत्र

साथ हीक हा कि, ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि ऐसा ही है तो फिर आदेश जारी करना चाहिए कि अब कोई मुसलमान नहीं रहेगा। ओवैसी ने योगी सरकार के इस फैसले का मनमाना बताया और कहा कि ये छोटा एनआरसी जैसा है। साथ ही कहा कि, अनुच्छेद 30 के तहत सरकार हमारे अधिकारों में दखल नहीं दे सकती। वे मुस्लिमों का शोषण करना चाहते हैं।

यूपी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि मदरसों को लेकर झूठ फैलाना बंद कर दीजिए, जब मदद नहीं देते तो मदरसों में दखल क्यों दे रहे हो। बता दें कि, बुधवार को प्रदेश में अब गैर सरकारी मान्यता वाले मदरसों का सर्वे कराने संबंधी आदेश जारी हुआ था। इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

दरअसल बाल्य संरक्षण आयोग को मिली शिकायतों के आधार पर यह सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें ऐसे मदरसों की संख्या, वहां उपलब्ध सुविधाएं और विद्यार्थियों का ब्योरा जुटाया जाएगा।

पढ़ें :- बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा खारिज, आंवला से आबिद अली का नामांकन जांच में वैध निकला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...