1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ओवैसी का योगी पर बड़ा अटैक, बोले-यूपी में कानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है सरकार

ओवैसी का योगी पर बड़ा अटैक, बोले-यूपी में कानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है सरकार

अतीक और अशरफ अहमद की हत्या पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बड़ी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार कानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। हम लोग इसी बात को दोहरा रहे थे, लेकिन सबको लगता था कि हम हवाई बातें कर रहे हैं। इससे लोगों में संविधान में विश्वास कम होगा। इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अतीक और अशरफ अहमद की हत्या पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बड़ी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार कानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। हम लोग इसी बात को दोहरा रहे थे, लेकिन सबको लगता था कि हम हवाई बातें कर रहे हैं। इससे लोगों में संविधान में विश्वास कम होगा। इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं है।

पढ़ें :- महिला आरक्षण बिल का किया विरोध, मोदी सरकार सवर्ण महिलाओं का संसद में बढ़ाना चाहती है प्रतिनिधित्व : असदुद्दीन ओवैसी

यूपी के मुख्यमंत्री इस्तीफा दें : ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  ने कहा कि कल जो हत्या हुई है उसकी ज़िम्मेदारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
(UP Chief Minister Yogi Adityanath) की है। अगर उनमें संवैधानिक नैतिकता ज़िंदा है तो उनको अपने पद को छोड़ना पड़ेगा…। हम मांग करते है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (UP Chief Minister Yogi Adityanath)  इस्तीफा दें, सुप्रीम कोर्ट इसमें एक जांच दल बनाए और इस मामले का स्वत: संज्ञान ले वरना यह चलता रहेगा। संविधान के मुताबिक उन सब पुलिस वालों को उनकी सर्विस से निकालना चाहिए।

हम देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहेंगे कि आप कुछ बोलेंगे या नहीं?

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से पूछना चाहेंगे कि आप कुछ बोलेंगे या नहीं? प्रधानमंत्री भाषण में बोलते हैं कि ‘मेरी सुपारी ली गई है’ अब बताइए की जहां से आप सांसद हैं उस प्रदेश में क्या हो रहा है। भारत का हर नागरिक कल की घटना के बाद गैर-महफूज और कमज़ोर समझ रहा है।

पढ़ें :- लखनऊ की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त एक अभियान के तहत करें : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...