1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अमित शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार,बोले- जब मजलूमों को इंसाफ मिलेगा, तब आएगा अमन

अमित शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार,बोले- जब मजलूमों को इंसाफ मिलेगा, तब आएगा अमन

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तीखा पलटवार किया है। बता दें कि गुजरात स्थित भरूच एक रैली में गृह मंत्री शाह ने गुजरात दंगों को लेकर बयान दिया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गुजरात। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी  (Asaduddin Owaisi)ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर तीखा पलटवार किया है। बता दें कि गुजरात स्थित भरूच एक रैली में गृह मंत्री शाह ने गुजरात दंगों को लेकर बयान दिया था। जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा था कि ‘जब कांग्रेसी थे तब आए दिन दंगे होते थे की नहीं होते थे?’ इसके बाद गृह मंत्री ने कहा कि ‘लेकिन, 2002 में जब नरेंद्र भाई थे तब एक ऐसा ही प्रयास किया गया। 2002 में इन्होंने हिंसा करने की हिम्मत की थी, इनको ऐसा पाठ पढ़ाया कि 2022 यानी आज के दिन तक अब कोई जरा भी ऐसा प्रयास करने का नाम नहीं ले रहा।

पढ़ें :- अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

पढ़ें :- Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती के मौके पर जानें कौन है नीम करोली बाबा और उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

अब इस पर ओवैसी बयान आया है। ओवैसी ने गुजरात में एक जनसभा में कहा कि मैं गृह मंत्री को बताना चाहता हूं, 2002 में आपने जो सबक सिखाया था। वह यह था कि बिलकिस के बलात्कारी आपके द्वारा रिहा किए जाएंगे। आप बिलकिस की तीन साल की बेटी के हत्यारों को रिहा करेंगे। अहसान जाफरी को मार दिया जाएगा। आपका कौन सा सबक हम याद करेंगे?’ याद रखना सब से सत्ता छिन जाती है। सत्ता के नशे में, गृह मंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने सबक सिखाया। अमित शाह साहब, आपने क्या सबक सिखाया कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए?’

ओवैसी यहीं नहीं रूके। आगे उन्होंने कहा कि’अमन उसी वक्त आएगा जब मजलूमों को इंसाफ मिलेगा। आप सबक सिखाने की बात कर रहे हैं, मगर लोग भूल जाते हैं। सत्ता में आने के बाद लोग भूल जाते हैं। सत्ता के नशे में भारत के गृह मंत्री ने कहा सबक सिखाया। पूरे मुल्क में बदनामी हो गई। कौन सा सबक आपने सिखाया?’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...