1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Padmini Kolhapure Birthday Special: Z-Security के बीच भी Prince Charles को किया था किस, और फिर …

Padmini Kolhapure Birthday Special: Z-Security के बीच भी Prince Charles को किया था किस, और फिर …

प्रेम रोग जैसी सुपरहिट फिल्मों में सुपरहिट अभिनय करने वाली पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) का जन्म 1 नवंबर 1965 को मुंबई में  हुआ था.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Padmini Kolhapure Birthday Special: प्रेम रोग जैसी सुपरहिट फिल्मों में सुपरहिट अभिनय करने वाली पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) का जन्म 1 नवंबर 1965 को मुंबई में  हुआ था.

पढ़ें :- Shilpa Shetty-Raj Kundra : मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा को बड़ा झटका, 97 करोड़ की संपत्ति जब्त

आपको बता दे, पद्मिनी (Padmini Kolhapure) ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी और एक्टिंग के साथ-साथ पद्मिनी अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर रहीं। उन्हें देखने वाले दीवाने हो जाते थे.

हालांकि आज भी वह अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) के पिता पंढारीनाथ कोल्हापुरे प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और वीणा वादक थे और पद्मिनी लता मंगेशकर और आशा भोसले की भतीजी हैं।


बहुत कम लोग जानते हैं पद्मिनी एक बेहतरीन अभिनेत्री तो हैं हीं साथ ही एक अच्छी गायिका भी हैं। साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘गहराई’ से पद्मिनी ने तहलका मचा दिया। मात्र 15 साल की उम्र में उन्होंने न्यूड सीन दिया था और इस सीन के बाद मुख्य अभिनेत्री के तौर पर काम करना उनके लिए आसान नहीं था।

हालांकि ‘प्रेम रोग’ फिल्म के बाद पद्मिनी टॉप की अभिनेत्री बन गई। अदाकारा ने ‘प्रेमरोग’, ‘विधाता’, ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘सौतन’, ‘वो सात दिन’, ‘स्वर्ग से सुंदर’, ‘प्यार के काबिल’, ‘दाता’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ जैसी फिल्मों में काम किया जो बेहतरीन रहीं।

पढ़ें :- Parineeti reached Siddhivinayak: बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक पहुंची परिणीति, सिंपल लुक में सबकी टिकी रह गई निगाहें

बहुत कम लोग जानते हैं पद्मिनी ने मात्र 21 साल की उम्र में घर से भागकर शादी कर ली थी। हुआ यूँ कि फिल्म में काम करते-करते उन्हें प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा से प्यार हो गया था और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले नहीं माने। अंत में उन्होंने घर से भागने का फैसला कर लिया।

आपको बता दें कि पद्मिनी का नाता कॉन्ट्रोवर्सीज से भी रहा है। दरअसल जब 1980 में प्रिंस चार्ल्स भारत दौरे पर आए थे उस समय प्रिंस के चारों ओर z-सिक्युरिटी थी लेकिन किसी बात की परवाह किए बगैर पद्मिनी ने उनके गाल पर जबरदस्ती किस कर डाला था। जी हाँ और कई दिनों तक ये मामला चर्चा का विषय बना रहा था।

पढ़ें :- जिमी शेरगिल की अपकमिंग वेब सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ का ट्रेलर रिलीज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...