
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने गुरुवार पुलवामा हमले पर एक नई चाल चली। उसने पुलवामा हमले में जैश.ए.मोहम्मद की संलिप्तता से जुड़े अपने डोजियर में भारत को कुछ और सवाल सौंपे हैं और दावा किया कि नई दिल्ली ने आतंकी हमले पर कोई कार्रवाई योग्य साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए हैं।
Pakistan Adds More Questions To Pulwama Dossier :
विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अब तक पूर्व में पूछे गए सवालों के जवाब भी भारत द्वारा नहीं दिये गए हैं। फैसल ने कहा कि पाकिस्तान ने पुलवामा डोजियर पर भारतीय हाई कमीशन को कुछ और सवाल सौंपे हैं।
उन्होंने कहा हम भारत से साझा किये गए सवालों पर उनकी प्रतिक्रिया चाहते हैं। प्रवक्ता ने दावा किया कि भारत ने 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के संबंध में अब तक कोई भी कार्रवाई योग्य जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ दुस्साहसिक कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान ने पहले कहा था उसे जैश ए मोहम्मद और पुलवामा आतंकी हमले में कोई संबंध नहीं मिला है।