नई दिल्ली। चीनी का दोस्त पाकिस्तान अब उसे ही धोखा देने लगा है। चीन के दम पर पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है। वहीं, अब पाक ने अपने चीनी दोस्त को बड़ा झटका दिया है। भारत के बाद पाकिस्तान ने भी टिकटॉक पर बैन लगा दिया है।
दरअसल, पाकिस्तान ने इस पर अश्लील कंटेट को लेकर कंपनी से शिकायत की थी। कंपनी पाकिस्तान सरकार के निर्देश को नहीं मानी जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने दोस्त चीन को झटका देते हुए टिकटॉक ऐप को अपने देश में ब्लॉक कर दिया है।
बता दें कि, पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फराज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पीएम इमरान खान टिकटॉक को बैन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि हालांकि, इमरान खान की चिंता डेटा सिक्यॉरिटी नहीं, बल्कि देश में फैल रही अश्लीलता है और इसकी वजह से वह टिकटॉक सहित इस तरह के अन्य ऐप को भी बैन करने पर विचार कर रहे हैं।