1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Mein Mahangai : पाकिस्तान में रमजान के महीने में  महंगाई का कहर, एक पैकेट के आटे के लिए लोग जान दांव पर लगा रहे

Pakistan Mein Mahangai : पाकिस्तान में रमजान के महीने में  महंगाई का कहर, एक पैकेट के आटे के लिए लोग जान दांव पर लगा रहे

पाकिस्तान में मंहगाई के कहर ने  मीठी ईद को फीकी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। देश में महंगाई आसमान छू रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Mein Mahangai : पाकिस्तान में मंहगाई के कहर ने  मीठी ईद को फीकी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। देश में महंगाई आसमान छू रही है। आटे दल के लिए युद्ध की नौबत आ गई है। देश की आर्थिक हालत खस्ता हो चुकी है। हर तरफ लो दो जून पेट भरने के लिए एक दूसरे की जान लेने पर आमादा है। आटे के एक पैकेट के लिए लोग जान दांव पर लगा रहे हैं। रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। लेकिन महंगाई ने पाकिस्तान में  कोहराम मचा दिया है। आम लोगों को चिंता है कि वो सहरी और इफ्तार में अपने परिवार को खाने में क्या देंगे । पाकिस्तान की सरकार महंगाई कम करने में नाकाम रही है।

पढ़ें :- भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने किए 7 एक्सपेरिमेंट , फिर बदला धरती पर वापसी का समय

मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमजान के महीने में नागरिक महंगाई से परेशान हैं। खाने.पीने के सामान की किल्लत भी साफ देखने को मिल रही हैं पाकिस्तानी नागरिक बता रहे हैं कि हर दूसरे दिन सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं और आटा महंगा होता जा रहा है। गरीब दाने-दाने को मोहताज है और हुकूमत कुछ नहीं कर रही है। पाकिस्तानी नागरिक शहबाज सरकार के शासन से बिल्कुल नाखुश हैं।

सब्सिडी वाला आटा भी महंगा हो गया है। 20 किलो आटे की बोरी जो 600 रुपये में मिलती थ,अब उसके लिए 1100 रुपये देने पड़ रहे हैं।खजूर 900 रुपये किलो मिल रहा है।  रमजान में खजूर की बिक्री इस बार न के बराबर हो रही है।पाकिस्तानी मीडिया को लोगों ने बताया कि ”अगर आटे के पीछे किसी की जान जाती है तो हुक्मरानों को डूब मरना चाहिए”।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...