नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को जन्मदिन पर जब दुनियाभर के नेताओं से बधाइयां मिल रही थीं, उसी बीच पाकिस्तान के मंत्री का यह बेहूदा ट्वीट आया। मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने बेहद ही शर्मनाक ट्वीट कर अपनी किरकिरी करा ली। वैसे, चौधरी फवाद हुसैन के लिए यह कोई पहला मौका नहीं है, ऐसे ही विवादित और बेतुके ट्वीट पहले भी कर वह अपनी फजीहत करा चुके हैं।
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब दुनियाभर के नेताओं से बधाइयां मिल रही हैं तो पाकिस्तान के इसी मंत्री ने बेहुदा ट्वीट कर एक बार फिर खुद को शर्मिंदा करा लिया। फवाद हुसैन ने #मोदीबर्थडे के साथ लिखा, ‘आज का दिन हमें गर्भनिरोधकों का महत्व समझाता है।’
Today reminds us the importance of contraceptives #ModiBirthday
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 17, 2019
पाकिस्तानी ने ही दिखाया आइना
आयशा अहमद ने लिखा कि जहालत है, एक मिनिस्टर की सीट पर पाकिस्तान सरकार के प्रतिनिधि एक स्वतंत्र देश के प्रधानमंत्री को क्या कमेंट कर रहे हैं। इतनी दुश्मनी दिखानी है तो तकनीक में, लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा करो। बुरे अल्फाज में स्पर्धा करके विनर होना कोई सम्मान नहीं है मिस्टर मिनिस्टर।’
एक शख्स ने लिखा- आपको कोई काम नहीं
फवाद के इस ट्वीट की आलोचना हो रही है। ट्विटर पर कुछ लोग फवाद की मौज लेते हुए मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। खास बात यह है कि पाकिस्तान के लोग भी फवाद की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं। कराची के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘आपको कोई काम नहीं दिए हैं खान साहब ने, जो सुबह-सुबह जाहिलों से ट्वीट स्टार्ट कर दिए।’