1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan News: पुलिस पर भड़के इमरान खान, कहा-उनका असल इरादा मुझे किडनैप करने और जान से मारने का

Pakistan News: पुलिस पर भड़के इमरान खान, कहा-उनका असल इरादा मुझे किडनैप करने और जान से मारने का

पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं। इन सबके बीच पूर्व पीएम इमरान खान के एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया। इमरान खान ने ट्विटर पर गोलियों की तस्वीरों को शेयर करते हुए ​कहा कि, जाहिर तौर पर गिरफ्तारी का दावा महज ड्रामा था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पुलिस ने काफी कोशिश की लेकिन असफल रही। पुलिस के सामने इमरान के समर्थक दीवार की तरह खड़े रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उनके समर्थकों ने घर को घेर लिया है और पुलिस पर पथराव किया।

पढ़ें :- Pakistan News : शाह महमूद कुरैशी की याचिका कोर्ट ने की खारिज, अपने गढ़ नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं। इन सबके बीच पूर्व पीएम इमरान खान के एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया। इमरान खान ने ट्विटर पर गोलियों की तस्वीरों को शेयर करते हुए ​कहा कि, जाहिर तौर पर गिरफ्तारी का दावा महज ड्रामा था।

पढ़ें :- Pakistan News: शॉपिंग मॉल लगी भीषण आग, 11 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग फंसे

उनका असल इरादा मुझे किडनैप करने और जान से मारने का है। आंसू गैस के गोलों से लेकर बौछार करने वाली मशीनों के बाद अब वे खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं। मैंने पिछली शाम को ही श्योरिटी बॉन्ड पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन डीआईजी ने इस पर विचार करने से भी मना कर दिया है। उनके खराब इरादों पर कोई शक ही नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...