1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के घर पहुंची पुलिस ने क्रेन से तोड़ा दरवाजा, समर्थकों से हुई भिड़ंत

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के घर पहुंची पुलिस ने क्रेन से तोड़ा दरवाजा, समर्थकों से हुई भिड़ंत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा जारी है। शनिवार को इमरान खान तोशाखाना केस में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके काफिले की गाड़ियां हादसे की शिकार हो गईं। बताया गया है कि इस घटना में कुछ लोग चोटिल हुए हैं और कई गाड़ियां क्षतिग्रसत हो गईं हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा जारी है। शनिवार को इमरान खान तोशाखाना केस में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके काफिले की गाड़ियां हादसे की शिकार हो गईं। बताया गया है कि इस घटना में कुछ लोग चोटिल हुए हैं और कई गाड़ियां क्षतिग्रसत हो गईं हैं।

पढ़ें :- Pakistan News : पूर्व पीएम इमरान खान समेत PTI नेताओं के खिलाफ अब आतंकवाद का मामला दर्ज, बढ़ी मुश्किलें

इमरान खान (Imran khan) ने इस घटना के बाद ट्वीट कर कहा, “यह साफ है कि सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद भी पाकिस्तान डेमेक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की गठबंधन वाली सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। उनके इन बदनीयत विचारों के बावजूद, मैं इस्लामाबाद की कोर्ट जा रहा हूं, क्योंकि मैं कानून के शासन पर विश्वास करता हूं।”

उधर, इमरान खान के पेशी पर जाते ही पुलिस भी सक्रिय हो गयी और बड़ी संख्या में पुलिस इमरान खान के घर पहुंच गयी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस इमरान खान के घर में घुस गई और दरवाजे तोड़कर कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है।

इमरान के समर्थक पुलिस से भिड़े
मीडिया रिपोर्ट की माने तो लाहौर पुलिस की कार्रवाई से नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया और जमकर विरोध किया, लेकिन पुलिस इसको लेकर पूरी तरह से तैयार थी और वाटर कैनन, क्रेन और एक बख्तरबंद वाहन के साथ यहां पर पहुंची थी।

पढ़ें :- Pakistan News: पुलिस पर भड़के इमरान खान, कहा-उनका असल इरादा मुझे किडनैप करने और जान से मारने का
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...