1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan News: पाकिस्तान में फिर हुआ आत्मघाती हमला, 9 पुलिसकर्मियों के मौत की सूचना

Pakistan News: पाकिस्तान में फिर हुआ आत्मघाती हमला, 9 पुलिसकर्मियों के मौत की सूचना

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले रूकने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन वहां पर आत्मघाती हमले हो रहे हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है। एक बार फिर हुए आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया, जिसमें 9 पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) में आत्मघाती हमले रूकने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन वहां पर आत्मघाती हमले हो रहे हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है। एक बार फिर हुए आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया, जिसमें 9 पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार (6 मार्च) को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक बाइक को एक पुलिस ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद धमाके में नौ पुलिसकर्मियों की जान चली गई।

पढ़ें :- Pakistan News : पूर्व पीएम इमरान खान समेत PTI नेताओं के खिलाफ अब आतंकवाद का मामला दर्ज, बढ़ी मुश्किलें

रिपोर्ट की माने तो यह हमला बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 160 किमी (100 मील) पूर्व में स्थित शहर सिब्बी में हुआ। पुलिस के जवान जब ड्यूटी से लौट रहे थे। उसी दौरान यह धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था इसके असर से पुलिस के जवानों को लेकर जा रही गाड़ी पलट गई। इस धमाके में 15 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।

पिछले महीने कराची में हुआ था हमला
बता दें कि, पाकिस्तान  (Pakistan) में आए दिन बम धमाके हो रहे हैं। पिछले महीने कराची में हमला हुआ था। कराची पुलिस ऑफिस (केपीओ) पर सैन्य वर्दी पहने लोगों ने हमला बोल दिया था। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पोजिशन लेते हुए जवाबी फायरिंग में टीटीपी के 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था। हालांकि इसमें पुलिस के 4 जवानों की मौत हुई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...