1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan political crisis : सेना ने दिए इमरान को तीन ऑप्शन, इस बात पर  टिकी सबकी नजरें

Pakistan political crisis : सेना ने दिए इमरान को तीन ऑप्शन, इस बात पर  टिकी सबकी नजरें

पाकिस्तान की राजनीति में तूफान आ गया है। देश में उपजे गंभीर राजनीतिक संकट से उथल-पुथल होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan political crisis : पाकिस्तान की राजनीति में तूफान आ गया है। देश में उपजे गंभीर राजनीतिक संकट से उथल-पुथल होने की संभावनाएं बढ़ गई है। सत्ता में बने रहने के लिए जरूरी बहुमत नहीं है। प्रधानमंत्री इमरान खान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना है। कल पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। खबरों के अनुसार, इस बीच खुद इमरान खान ने कहा है कि, उन्हें सेना की तरफ से तीन ऑप्शन दिए गये हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में दावा किया है कि, उन्हें सेना की तरफ से तीन ऑप्शन दिए गये थे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

खबरों के अनुसार,इमरान के सामने पहला विकल्प ये है कि वे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दें, दूसरा विकल्प ये है कि वे जल्द चुनाव का ऐलान करते हुए संसद को भंग कर दें, और तीसरा विकल्प ये है कि वे संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें और इसके नतीजे को स्वीकार करें। दूसरी तरफ  प्रधानमंत्री इमरान खान के विकल्प वाले बयान का पाकिस्तान की सेना ने खंडन कर दिया है। सेना ने बकायदा एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, उसने इमरान खान के सामने कोई विकल्प नहीं रखे हैं।

 

 

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...