पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने की नई जर्सी का सोमवार अनावरण किया है। वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम नई जर्सी में नजर आएगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण किया गया। इसकी फोटो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
Paksitan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने की नई जर्सी का सोमवार अनावरण किया है। वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम नई जर्सी में नजर आएगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण किया गया। इसकी फोटो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम, शादाब खान और मोहम्मद नसीम का फोटो शेयर किया। इसके अलावा पाकिस्तानी वीमेंस टीम की कप्तान समेत कई खिलाड़ी नजर आ रही हैं। इसमें सभी खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी पहले हुए नजर आ रही हैं।
Introducing the Star Nation Jersey'23 🇵🇰🌟
Pre-order now at https://t.co/TWU32Ta9wL#WearYourPassion pic.twitter.com/kEd44pZXQh
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2023
पढ़ें :- IND vs PM XI: ऑस्ट्रेलियाई पीएम-XI हुई 240 रनों पर ढेर; हर्षित राणा ने झटके 4 विकेट
बता दें कि, वनडे विश्वप कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इससे पहले 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी होगी। वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेलेंगी। वहीं, इससे पहले भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना एशिया कप में होना है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा।