नई दिल्ली। Panasonic ने एलुगा सीरीज़ के अंतर्गत पैनासोनिक एलुगा रे 810 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर और 4,000 एमएएच बैटरी दी गयी है। कंपनी ने फोन को सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16,990 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट से स्टैरी ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Panasonic Eluga Ray 810 specifications
डुअल सिम वाला पैनासोनिक एलुगा रे 810 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसमें 6.19 इंच एचडी+ (720×1500 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। इसी चिपसेट का इस्तेमाल Infinix S5 Lite में भी इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Panasonic फोन में 4 जीबी रैम भी है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो पैनासोनिक एलुगा रे 810 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।