पंचांग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है । पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों का मेल है। जिसमें तिथि,वार, करण,योग और नक्षत्र का जिक्र होता है।
Panchang 6 August 2022: पंचांग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है । पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों का मेल है। जिसमें तिथि,वार, करण,योग और नक्षत्र का जिक्र होता है। इसकी मदद से हम दिन के हर बेला के शुभ और अशुभ समय का पता लगाते हैं। उसके आधार पर अपने खास कर्मों को इंगित करते हैं। आज 6 अगस्त 2022 शनिवार ( Saturday) का दिन है। सावन मास ( Sawan Month) की शुक्ल पक्ष षष्ठी नवमी 02:11 AM, Aug 07 तक है। सूर्य कर्क राशि पर योग-,ब्रह्म करण- बालव और कौलव सावन मास है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है।
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत- 1944 शुभकृत्
विक्रम सम्वत- 2079
सूर्योदय-6:03 AM
सूर्यास्त-7:06 PM
चन्द्रमा- 12:06 PM तक
चन्द्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा ।
दिन-शनिवार
माह- सावन
व्रत-नहीं है