पद्म विभूषण और मशहूर सितार वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (Shivkumar Sharma) का मंगलवार को निधन हो गया। शिवकुमार शर्मा (Shivkumar Sharma) ने 83 की उम्र में अंतिम सांस ली। वह पिछले 6 महीने से किडनी संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर उनका ट्रीटमेंट चल रहा था।
Pandit Shivkumar Sharma passed away: पद्म विभूषण और मशहूर सितार वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (Shivkumar Sharma) का मंगलवार को निधन हो गया। शिवकुमार शर्मा (Shivkumar Sharma) ने 83 की उम्र में अंतिम सांस ली। वह पिछले 6 महीने से किडनी संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर उनका ट्रीटमेंट चल रहा था।
खबरों की मानें तो उनका निधन हार्ट अटैक (death heart attack) के चलते हुए। बुधवार (आज दोपहर 2.30 बजे) राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। वहीं शिवकुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अंतिम दर्शन के जुहू इलाके में रखा जाएगा।
हाल ही में शिव कुमार के पार्थिव शरीर की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरों में शिव कुमार के बेटे राहुल नम आंखों से पिता का पार्थिव शरीर घर ले जाते दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पंडित शिव कुमार शर्मा का 15 मई को कॉन्सर्ट होने वाला था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- शाहरुख खान ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, कहा-हमें वह सब संजोना चाहिए जो हमारे संविधान ने हमें दिया
सुरों के सरताज को सुनने के लिए कई लोग बेताब थे। शिव-हरि (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जुगलबंदी से अपनी शाम रौनक करने के लिए लाखों लोग इंतजार कर रहे थे लेकिनइवेंट से कुछ दिन पहले ही शिव कुमार शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kangana Ranaut Review Pathaan: पठान देख कंगना रनौत के बदल गए सुर, ऐसी फिल्में...
वे भारत के जाने-माने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे, जिन्होंने फिल्मों में भी संगीत दिया था।पंडित शिवकुमार शर्मा को 1986 में संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड मिला था। उन्हें 1991 में पद्म श्री, 2001 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था।